सहारनपुर, सितम्बर 6 -- शनिवार को व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता अनुभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राजकीय आई.टी.आई के प्रेक्षागृह में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के ओरियंटेशन कार्यक्रम हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हिंदू जागरण मंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने नव प्रवेशित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने सहारनपुर जनपद की विशेषताओं, ऐतिहासिक धरोहरों, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान तथा एक जनपद एक उत्पाद जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को हुनरबंदी (स्किल ग्रूमिंग) के माध्यम से ही साकार किया जा सकता है...