घाटशिला, अगस्त 14 -- मुसाबनी। प्रखंड के सुदूरवर्ती फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह की स्वास्थ जांच टीम द्वारा पाथारगोड़ा टूमांगकोचा के सबर बिरहोर टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा 68 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 32 मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। जिससे चिंतित स्वास्थ जांच टीम एवं मुखिया ने तुरंत इन्हें उचित दवा उपलब्ध कराई। वहीं मुखिया पोरमा बानरा ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वह प्रशासन से मांग करते हैं कि इस गांव में तुरंत मेडिकेटेड मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही कीटनाशक दवा का छिड़काव भी गांव में कराया जाए। उन्होंने कहा कि मेरे पास ग्रामीणों के बीमार होने की शिकायत आ रही थी, जिसके कारण मैंने सामुद...