जेरुसलम, अक्टूबर 29 -- इजरायल और हमास के बीच गाजा पर हुआ संघर्षविराम टूटता नजर आ रहा है। इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला बोल दिया है। इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी पर बम बरसाए हैं। यह हमले इजरायली प्रधानमंत्री के आदेश के बाद हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) को तत्काल और शक्तिशाली हमले करने के आदेश दिए हैं। यह कदम हमास के कथित द्वारा संघर्षविराम समझौते के लगातार उल्लंघन के बाद उठाया गया है। शिफा हॉस्पिटल के पास के इलाके को निशानाप्रत्यक्षदर्शियों और हमास मीडिया के मुताबिक नेतन्याहू के आदेश के बाद, इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के सबसे बड़े, शिफा अस्पताल के पास के इलाके को निशाना बनाया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमलों में कम से कम दो लोग मारे गए और चार अन्य घायल ह...