गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में टूटी सड़के, खुले नाले और पैदलपथ पर दुकानें खुलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के कारण लोगों की हादसा होने का डर सता रहा है। वैशाली, साहिबाबाद और जीटी रोड सहित कई इलाकों में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, वहीं नालों पर स्लैब ना होने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय खुले नाले मौत के कुएं साबित हो रहे हैं। वैशाली सेक्टर-2 निवासी सुनील वैद ने बताया की वैशाली सेक्टर-4 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-5 और छह की पुलिया, हर्षवर्धन मार्ग और महागुन मॉल के सामने की स्थिति अधिक खराब है। इसके अलावा फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट पर फल-फूल व खाने-पीने की दुकान खुली है। जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। उन...