हाथरस, जून 11 -- हाथरस। इगलास रोड रेलवे फाटक के पास टूटी पुलिया हादसे का कारण बन गई। यहां पर टूटी पुलिया में ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया धस गया। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। चालक ने कूद कर जान बचाई। हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया। क्रेन से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया। मंगलवार को शहर के इगलास रोड रेलवे फाटक के पास एक टूटी पुलिया में ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया धंस गया, जिससे ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। यहां पर ट्रैक्टर के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के समय मौजूद कुछ लोग बाल-बाल बच गए। यहां के रहने वालों की मानें तो यह पुलिया मात्र चार दिन पहले ही बनकर तैयार हुई है। उन्होंने नगर पालिका परिषद पर घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ह...