फतेहपुर, जनवरी 14 -- फतेहपुर। दिल्ली हाबड़ा रेल लाइन पर मलवां व कुरस्तीकलां रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार रात डाउन लाइन फ्रैक्चर हो गया। पटरी दो भागों में होने के बाद राजधानी सहित अन्य ट्रेनें पास हो गई। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया। रात में पटरियों की पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोल मैन ने फ्रैक्चर पटरी देख कर अफसरों को जानकारी दी। जिसके बाद सम्पूर्ण क्रांति सहित पूर्वा एक्सप्रेस को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया। इस दौरान करीब आधा घंटा तक ट्रैक बाधित रहा। रात्रि ड्यूटी कर रहे पेट्रोल मैन ने मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे रेल फ्रैक्चर को देखने के बाद अफसरों को जानकारी दी। जिसके बाद मलवां रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल जा रही 12394 डाउन सम्पूर्ण क्रांति सहित कंसपुर गुगौली रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से जा रही 12304 डाउन पूर्वा...