सहरसा, नवम्बर 7 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। इस बार के विधानसभा चुनाव में पिछली बार का रिकॉर्ड टूटा। सहरसा जिले में 67.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछली बार से 9.47 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार जिले में कुल 58.09 प्रतिशत मतदान हुए थे, जिसमें महिलाओं का मत प्रतिशत 62.76 प्रतिशत रहा था। पुरुष का 53.76 और अन्य का मत प्रतिशत 5.56 रहा था। इस बार सबसे अधिक सहरसा फिर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में वोटिंग हुआ। महिषी से अधिक सोनवर्षा विधानसभा में मतदान हुआ। अब विधानसभा वार हुई वोटिंग पर नजर डालें तो सहरसा विधानसभा में इस बार 69.73 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछली बार से 8.63 प्रतिशत अधिक है। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 68.47 प्रतिशत मत पड़े जो पिछली बार से 10.25 प्रतिशत अधिक है। सोनवर्षा विधानसभा में 66 प्रतिशत मत गिरे जो पिछली बार से 12.1 प्रतिशत अधिक है। महि...