भभुआ, जून 6 -- ई रिक्शा, बाइक, दूध व गैस सिलेंडर वाले वाहन चालक रहते हैं सशंकित टूटी सड़क के पास मिट्टी-पत्थर भरकर आने-जाने लायक बनाया गया था (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की जैतपुर कला पंचायत के अमरपुर बुच्चा गांव को जोड़ने वाली सड़क टूटने लगी है। न्यू प्राइमरी विद्यालय बुच्चा के पास भी टूटी सड़क दिख रही है। सड़क का उपरी हिस्सा उखड़ गया है, जिससे सड़क पर हर दिन आने-जाने वाले ई-रिक्शा, बाइक, दूध व गैस सिलेंडर वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ गई है। बुच्चा के ग्रामीण सोहन बिंद , टेंगर बिंद और नंद लाल ने बताया कि यह सड़क बुच्चा, अमरपुर गांव से होते हुए धरचोली और नवगढ़ तक जाती है। इसी सड़क से उक्त गांवों के अलावा अन्य लोग सफर करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आवागमन के दौरान सड़क का कालीचरण उखड़ कर उबड़-खाबर होने से वाहनों के पलटने...