गाजीपुर, अगस्त 31 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। टूटकर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से रविवार की शाम आराजी कस्बा स्वाद (बहरियाबाद) निवासी 27 वर्षीय अखिलेश यादव की जान चली गई। घटना से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बहरियाबाद पानी टंकी तिराहा के पास शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे सीओ और राजस्व विभाग के अधिकारियों के समझाने बुझाने पर करीब घंटे भर चला जाम समाप्त हुआ। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव खेत से चारा लेकर जा रहा था। इस बीच हाईटेंशन तार बारिश के दौरान पहले ही टूटकर जमीन पर गिरा था, जिसकी चपेट में आने से जान चली गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन रोने बिलखने लगे। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किए...