फिरोजाबाद, जुलाई 7 -- टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक युवक को बीमारी की हालत में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक मरीज को गंभीर व्यवस्था में सरकारी ट्रामा सेंटर शनिवार की रात को भेजा गया था। जहां चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन जनपद बदायूं के अयोध्यागंज से फिरोजाबाद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उसकी पहचान 40 वर्षीय रिजवान उर्फ बंटी पुत्र विरासत के रूप में की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...