सिद्धार्थ, जुलाई 11 -- सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड सुभाष नगर नारायनपुर में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की नल में लगे टिल्लू पम्प में करंट उतरने से चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड सुभाष नगर नारायणपुर में वार्ड निवासी अशोक कुमार (42) पुत्र दुखरन मजदूरी के काम पर लगा था। गुरुवार शाम को मकान के बाहर लगे टिल्लू पम्प में उतरे करंट की चपेट में आ गया इससे उसकी मौत हो गयी। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल रहा है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना शोहरतगढ़ प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि नारायणपुर में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हुई ...