कोलकाता, जनवरी 23 -- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बृहस्पतिवार को भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप से पहले प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स की सुविधाओं पर "संतोष" व्यक्त किया। आईसीसी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की एक संयुक्त निरीक्षण टीम ने स्टेडियम का दौरा किया और मैदान, कॉरपोरेट बॉक्स और अन्य सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे की समीक्षा की। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोलकाता में जारी बयान में कहा, 'आईसीसी टीम ने ऐतिहासिक मैदान, कॉरपोरेट बॉक्स और स्टेडियम की सभी सुविधाओं का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था ने कहा कि वह एक सफल विश्व कप की मेजबानी को लेकर उत्सुक है।' यह भी पढ़ें- क्या अब भी विश्व कप खेल सकता है बांग्लादेश? भारत से की थी मान-मनौव्वल की उम्मी...