नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से खेलेंगे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। अगले महीने वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में खेलेंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। पंजाब की टीम ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपने 18 सदस्यों वाले स्क्वाड में जगह दी है। ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर से हो रहा है। शुभमन गिल के आने से पंजाब की टीम काफी मजबूत हो गई है। उसमें उनके अलावा अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे नाम हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के मैच 50-50 ओवरों के होते हैं। शुभमन गिल के पास इस घरेलू टूर्नामें में अपनी लय को हासिल करने का मौका रहेगा। पंजाब की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 24 दिस...