नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए खेलते हुए टी20 फॉर्मेट में 96 विकेट चटकाए हैं। अगर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह एक विकेट हासिल करने में सफल होते हैं, तो वह स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज के मामले में पीछे छोड़ देंगे। युजवेंद्र चहल के नाम 96 विकेट है। हाल ही में ओमान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ओमान के बल्लेबाज विनायक शुक्ला को आउट करके टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए। अर्शदीप ने 64 मैचों में 100 विकेट लि...