नई दिल्ली, जनवरी 10 -- 7 फरवरी से टी-20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन भारत पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी क्योंकि वह अपनी ही सरजमीं पर खेलने जा रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान अनुभवी सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। भारतीय टीम काफी युवा है, लेकिन प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप को लेकर कई क्रिकेट पंडित विश्लेषण कर रहे हैं और अपनी भविष्यवाणी भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज रफ्तार के बादशाह शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा जैसे तेज तर्रार बल्लेबाज को नहीं, बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को मैच विनर और गेम चेंजर खिलाड़ी माना है। शोएब अख्तर के अनुसार, भारत को टी-20 विश्व कप का खिताब बचाने ...