नई दिल्ली, जनवरी 23 -- 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का इतिहास ज्यादा पुराना ना हो, लेकिन इसके अब तक 9 एडिशन खेले जा चुके हैं और यह इसका 10वां संस्करण होगा। पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2007 में हुआ था और आखिरी बार 2024 में। 2007 से लेकर 2024 तक के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। ऐसे में आज हम आपको टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास 2007 से लेकर 2024 तक के सफर में दुनिया भर के कई महान खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा शीर्ष दो स्थानों पर मजबूती से काबिज हैं। इस वैश्विक प्रतियोगिता के इतिहास में अब तक केवल चार ही बल्लेबा...