नई दिल्ली, जनवरी 23 -- रायपुर में खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने 209 रनों के स्कोर 15.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया और न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया और भारतीय टीम ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। भारत ने इस मैच में 200 से अधिक रनों के स्कोर को सबसे तेजी से हासिल करके ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि यह भारत का संयुक्त रूप से सबसे सफल रन चेज भी रहा। रायपुर में 209 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के बाद भारत 200 या उससे अधिक के लक्ष्य को सबसे ज्यादा बार हासिल करने वाली टीम बन गई है। भारत ने यह कारनामा 6 बार किया है, जबकि उसके आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 7 बार यह करतब दिखाया है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्...