मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कटेसर पंचायत के लोहारगामा रामजानकी स्टेडियम में बुधवार को महुआ और कुढ़नी के बीच एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। महुआ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुढ़नी की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को मंत्री डॉ. राजभूषण निषाद, सकरा विधायक आदित्य कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, रंजीत मेहता, सौरभ कुणाल, दीपू कुमार, सुरेश यादव ने कप दिया। इस मौके पर आयोजन कमेटी के संयोजक राम हिलस राय सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...