रांची, अक्टूबर 30 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के उषामातु निवासी प्रेम झा (पति आरएस झा) साईबर ठगी का शिकार हो गईं। साईबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 27 अक्तूबर को 90,001 रुपये उड़ा लिए। मामले की शिकायत पीड़िता ने साईबर थाना रांची में दर्ज कराई है। धोखाधड़ी की इस घटना के बाद महिला का बुरा हाल है और वह रो-रोकर परेशान हैं। टीवी रिचार्ज के चक्कर में फंसाया जाल: जानकारी के अनुसार प्रेम झा की बेटी दिल्ली में रहती है। प्रेम झा ने टीवी रिचार्ज के लिए ऑनलाइन भुगतान किया, लेकिन रिचार्ज असफल हो गया और खाते से पैसे कट गए। परेशान होकर उन्होंने यह बात बेटी को बताई। उनकी बेटी ने गूगल से टीवी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और उस नंबर से संपर्क कराया। कस्टमर केयर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि रिचार्ज जिस नाम से हुआ है, उसी खाते में पैसे वा...