कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर के समीप स्थित मोहल्ला में धर्मानंतरण का आरोप मामले में दोनों पक्षों की ओर से हुई मारपीट में पुलिस ने एक पक्ष के आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि टीवी टावर मोहल्ला में धर्मातंरण के आरोप में कुछ लोग प्रर्थना सभा की सूचना पर पहुंचे थे। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए करीब 80अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में एक पक्ष के आरोपी अनिश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दूसरे पक्ष के आरोपी के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...