रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रथम सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 का शनिवार को समापन हुआ। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना का शानदार परिचय दिया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। शनिवार को समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित सिंह (विशिष्ट प्रिंसिपल सेक्रेटरी, खेल विभाग, उत्तराखंड एवं प्रथम कुलपति, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी उत्तराखंड), पंकज शुक्ला (मुख्य कोऑर्डिनेटर, डीपीएस सोसाइटी, दिल्ली) और डॉ. नागेंद्र शर्मा (पूर्व खेल अधिकारी, विश्वविद्यालय एवं संस्थान, देहरादून) उपस्थित रहे। -- यह रहे विजेता व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक प्रताप सिंह मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोनीपत (हरियाणा) ने जीता...