नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शर्मनाक इतिहास रचा। ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रनों का पहड़ा खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्णायक मुकाबले में 47.5 ओवर में 412 रन बटोरे। टीम इंडिया ने महिला वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 प्लस रन लुटाए हैं। इससे पहले, भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 371/8 था, जो ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 2024 में ब्रिस्बेन के मैदान पर बनाया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे में संयुक्त रूप से अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1997 में महिला वनडे वनडे वर्ल्ड में डेनमार्क के विरुद्ध 412/3 का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त रूप से महिला वनडे इतिहास का छठा सबसे बड़ा टोटल बनाया है...