नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तूफानी अंदाज में साल 2025 का समापन किया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका का सफाया कर दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी मैच में श्रीलंका को 15 रनों से रौंदा और सीरीज 5-0 से अपने नाम की। फाइनल मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला चला और उन्होंने आतिशी 68 रनों की पारी खेली, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज 30 के पार भी नहीं पहुंच पाया था। श्रीलंका के दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, लेकिन बेकार रहे। टीम इंडिया ने तीसरी बार 5 मैचों की सीरीज में किसी टीम का क्लीन स्वीप किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारी थी और श्रीलंका की टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। काफी हद तक उनका ये फैसला सही साबित भी होता ...