नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो चुकी है। कैनबरा में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है, लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा झटका लगा है। पांच मैचों की इस T20 सीरीज के पहले 3 मैचों से ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाहर हो गए हैं। वनडे सीरीज के आखिरी मैच से पहले उनको चोट लग गई थी और इस वजह से नितीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे। उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है, क्योंकि 4 और खिलाड़ी अभी उपलब्ध हैं। बीसीसीआई ने कैनबरा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच से ठीक पहले नितीश कुमार रेड्डी को लेकर जानकारी दी और बताया, "नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान लगी बायीं कोहनी की चोट स...