बागपत, नवम्बर 3 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न नगर में भी जगह-जगह मनाया गया। दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वल्र्डकप का खिताब जीता। यह ऐतिहासिक जीत 52 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली है, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस खुशी के अवसर पर बाबा शाहमल क्रिकेट एकेडमी पर कोच प्रतीक तोमर के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बैट, बल्ले हवा में उठाकर इंडियन टीम की जीत पर भारत माता की जयकार की। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सौरभ तोमर, आरव, नमिता, अथर्व, कपिल आदि मौजूद रहे। वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। अमन गुप्ता का कहना था कि यह विजय ...