रामपुर, सितम्बर 16 -- रामपुर। जिला क्षय रोग विभाग राम भरोसे, यूं ही नहीं कहा जाता। सोमवार को सीएमओ डा. दीपा सिंह जब यहां पर निरीक्षण को पहुंची तो एक तृतीय श्रेणी का कर्मचारी टीबी के मरीजों की ओपीडी करता हुआ मिला। वह मरीजों को देखकर परामर्श दे रहा था। इस स्थिति पर सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश गायब मिले। जिला क्षय रोग विभाग में टीबी के मरीज अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। यहां पर पिछले एक साल से मरीजों की नियमित रूप से ओपीडी नहीं होती है। तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों से टीबी के मरीजों को दिखवाया जा रहा है। इसके पीछे एक बहाना यह भी था कि डीटीओ यहां के अलावा अन्य विभागों के नोडल भी थे। कुछ दिनों के लिए उनको सीएमओ का प्रभार भी मिल गया था। इससे टीबी...