संभल, जनवरी 17 -- टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जिले को मुक्त करने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार की नई गाइडलाइन के तहत फरवरी से 100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त अभियान शुरू किया जाएगा। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, लखनऊ ने जिले के क्षय रोग अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं, जिनमें 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष फोकस करने को कहा गया है। पत्र प्राप्त होते ही जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने अभियान की तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही विभागीय कर्मचारियों की बैठक बुलाकर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, ताकि अभियान को प्रभावी ढंग से जमीन पर उतारा जा सके। यह अभियान 1 फरवरी से शुरू होकर लगातार 100 दिनों तक चलेगा। इस महाअभियान के दौरान सिर्फ नए टीबी मरीजों की खोज ही नहीं की जाएगी, बल्कि पहले से उपच...