कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में यक्ष्मा (टीबी) कार्यक्रम से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति सभागार, कोडरमा में किया गया। बैठक में डॉ. रमण कुमार (जिला यक्ष्मा पदाधिकारी), महेश कुमार (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), पवन कुमार (जिला डाटा प्रबंधक) सहित सभी प्रखंडों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) एवं यक्ष्मा विभाग के कर्मियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य "टीबी मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने जिले के सभी सीएचओ एवं एसटीएलएस को निर्देश दिया कि यक्ष्मा से संबंधित असुरक्षित समूहों का मैपिंग एवं लंबित प्रविष्टियां दिसंबर माह तक निक्षय पोर्टल पर पूर्ण कर ली जाएं। जिला ...