कटिहार, जनवरी 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है। मौके पर सोमवार को सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ कुमारी प्रियंवदा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल के द्वारा पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि शाहपुर धर्मी पंचायत का टीबी मुक्त होना पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। बीडीओ कुमारी प्रियंवदा ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता, समय पर जांच और उपचार बेहद आवश्यक है, जिसमें शाहपुर धर्मी पंचायत ने मिसाल पेश की है। वहीं डॉ. अमरलाल ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में पंचायत के सहयोग की...