लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टीबी जैसे संक्रमण वाली बीमारी से गांव एवं पंचायत को मुक्त करने के लिए सरकार के साथ विभाग अब समुदाय के बीच जाकर लोगों का जांच कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य शहर हो या गांव उसे टीबी मुक्त बनाना है। जिले में टीबी मुक्त पंचायत को गति देने के लिए गढ़ी विशनपुर पंचायत के तीन गांव में बुधवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ गृह-भ्रमण कर लोगों का बलगम टीबी जांच के लिए लिया गया। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि जो लोग वर्तमान में इस संक्रमण वाली बीमारी से ग्रसित होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। उनके आस-पास रहने वाले लोगों का बलगम जांच के लिए संग्रह किया जा रहा है। क्योकि टीबी से ग्रसित लोगों के आस-पास रहने वाले लोगों में बीमारी होने की प्रबल संभावना रहती है। डॉ शर्मा ने बत...