पाकुड़, जून 2 -- पाकुड़िया। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान उपस्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों से माइक्रोप्लान जमा लिया गया तथा इसी माइक्रोप्लान के आधार पर इसके सफल क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया ताकि यह टीबी मुक्त अभियान प्रखंड में शत प्रतिशत सफल हो सके। चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी जिम्मेवार अधिकारियों को इसकी सफलता हेतु सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के साथ ही गांव-गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही संभावित टीबी मरीजों का सैंपल इकट्ठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा कराने का निर्देश दिया गया। उन...