लखीसराय, जनवरी 15 -- संतोष कुमार, लखीसराय। जिले में टीबी मुक्त अभियान की सफलता के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने सराहनीय और आम लोगों के लिए प्रेरणादायक पहल का निर्णय लिया है। डीएम मिथिलेश मिश्र के आह्वान पर डीएस डॉ राकेश कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने निजी स्तर पर आगे बढ़ते हुए सामूहिक रूप से 100 टीबी पीड़ित मरीज को गोद लेने की तैयारी शुरू किया है। इस पहल के तहत स्वास्थ्य कर्मी निक्षय मित्र बनकर छह माह तक टीबी मरीज को इलाज के दौरान आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएंगे। जानकारी के अनुसार डीएस व अस्पताल प्रबंधक ने अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना शुरू किया है। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक कर्मी को अभियान से जोड़ना है। ताकि ट...