मुजफ्फर नगर, जून 11 -- एसडी मेडिकल कालेज ने 25 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरिण किया। इसके साथ ही जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में भी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस मौके चिकित्सकों ने टीबी मरीजों को जानकारी दी। कार्यक्रम में डीटीओ डा. लोकेश गुप्ता ने टीबी से बचाव, इलाज और रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु के कारण होती है। यह मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है, लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। टीबी का सबसे आम लक्षण लगातार खांसी आना, जो तीन सप्ताह से अधिक समय तक बनी रहती है, बुखार, वजन कम होना, थकान, और रात में पसीना आना है। टीबी हवा में फैलती है जब संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है। उन्होंने टीबी के ...