रांची, दिसम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को 300 टीबी के इलाजरत मरीजों के बीच आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की ओर से पोषण आहार किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना तथा उपचार को सफल बनाना रहा। बड़ी संख्या में मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर मरीजों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने पोषण किट वितरण के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी टीबी मरीजों को समय पर जांच करानी चाहिए, नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करना चाहिए और फॉलो-अप में बने रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपील की कि मरीज अपने संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की भी जांच अव...