सहरसा, सितम्बर 12 -- गसहरसा, नगर संवाददाता। केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है । इस लक्ष्य की दिशा में आर्थिक रूप से कमजोर टीबी मरीजों को पोष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए निक्षय मित्र योजना चलाई जा रही है । इसके तहत समाज के इक्छुक लोग निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजो को गोद लेते है और उन्हें 6 माह तक पोष्टिक आहार उपलब्ध कराते है । योजना की वर्षगांठ गाँठ पर गुरुवार जिला यक्ष्मा केंद्र, सहरसा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार आजाद की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ मेहता डॉ इश्फाक नाजिर बट्ट, डीपीएम बिनय रंजन, जिला लेखा प्रबंधक सनोज कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर एवं सदर अस्पताल प्रबंधक सिंपी कुमारी ने एक-एक टीबी मरीज को गोद लिया गया। प्रोटीन य...