सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को टीबी सेनेटोरियम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने 50 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की। अभियान के अंतर्गत पिछले दो वर्षों से कंपनी द्वारा हर माह 1500 टीबी मरीजों को पोषण पोटलियां दी जा रही हैं। कार्यक्रम में मंडलायुक्त अटल राय, अतिरिक्त मंडलायुक्त भानु प्रताप यादव, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. कुमुद और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने आईटीसी लिमिटेड के महाप्रबंधक संदीप शर्मा को सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि पोषण किट में गुड़, चना, सत्तू, बोर्नवीटा जैसे प्रोटीनयुक्त आहार शामिल हैं, जो मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होते हैं। अधिकारियों ने मरीजों से अपील की कि वे किट की सामग...