पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। टीबी मरीजों को फूड बास्केट देने में पलामू राज्य में अंतिम पायदान पर है। पलामू जिले में टीबी के सामान्य मरीज 3885 है एवं गंभीर मरीज 90 पंजीकृत है। इन मरीजों में महज 40 को फूड बास्केट दिया जा रहा है। टीबी मरीजों को फूड बास्केट देने के मामले में सिमडेगा शीर्ष पर मौजूद है। पलामू के पड़ोस के जिले गढ़वा और लातेहार में टीबी मरीजों के अनुपात में पर्याप्त फूड बास्केट मौजूद है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रजी अहमद ने बताया कि टीबी मरीजों को फ़ीड बास्केट देने के लिए लंबे समय से विभाग प्रयास कर रहा है। जिले के सक्षम लोगों को निश्चय मित्र बनने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि लंबे समय के अथक प्रयास के फलस्वरूप वर्तमान उपायुक्त ने मरीजों को फूड बास्केट देने के लिए सकारात्मक पहल की है। उम्मीद है कि इस पहल के ...