मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- जिले में तीन साल पुराने टीबी मरीजों के इलाज और निगरानी व्यवस्था की समीक्षा के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की टीम मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंची है। टीम ने जिला क्षय रोग विभाग और एआरटी सेंटर में टीबी मरीजों से जुड़े रिकॉर्ड और डाटा की गहन जांच की। यह समीक्षा तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें इलाज की गुणवत्ता, फॉलोअप और मरीजों की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाएगा। मुजफ्फरनगर में टीबी मरीजों की समीक्षा को पहुंची मुरादाबाद व सहारनपुर मंडल की डब्लूएचओ टीम की सदस्य डा. रेणू डोफे जिला क्षय रोग विभाग में पहुंची। डीटीओ डा. लोकेश गुप्ता से मिलने के बाद उन्होंने जिले की स्थिति पर वार्ता की। इसके बाद डा. रेणू डोफे ने जांच व समीक्षा शुरू की। डीटीओ कार्यालय सहित एआरटी सेंटर सहित मंगलवार को टीम सदस्य ने रोहाना स्वास्थ्य केंद्र क...