फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- फिरोजाबाद। जिला क्षय रोग विभाग द्वारा शुक्रवार को टीबी मुक्त भारत के तहत नगर के फिरोजाबाद नर्सिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया‌। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कार्यक्रम ,के दौरान छात्र-छात्राओं का नि:क्षय मित्र के रूप में रजिस्ट्रेशन किया। इसके तहत 112 छात्र छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराया। सभी नि:क्षय मित्र छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्र में टीबी रोगियों का भावनात्मक सहयोग करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के चेयरपर्सन सुरेश चंद्र दक्ष ने की। कार्यक्रम में सभी को रोग से संबंधित कई जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में जिला छह रोग विभाग के पीपीएम समन्वक मनीष कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को टीबी रोग से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि रोगियों को दवा देने के अलावा उन्हें मानसिक सांत्वना देना बेहद आवश्यक ह...