मधुबनी, नवम्बर 15 -- घोघरडीहा। केन्द्र सरकार ने टीबी मरीजों को राहत दी है। टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत मिलने वाली राशि अब दोगुनी कर दी गई है। टीबी मरीजों को अभी तक 500 रुपए प्रतिमाह मिलते थे। अब इसे बढ़ाकर एक हजार रूपये कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक आराधना पटनायक द्वारा जारी पत्र के अनुसार अप्रैल 2018 से नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत टीबी के इलाजरत मरीजों को 500 रुपये की राशि दी जाती थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...