नई दिल्ली, जुलाई 9 -- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तपेदिक (टीबी) के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के लिए जल्द ही 1,500 हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीनें खरीदेगा। इन मशीनों से बड़े पैमाने पर जांच और पीड़ितों का पता लगाया जा सकेगा। देश भर के जांच केंद्रों पर लगभग 500 ऐसी एक्स-रे मशीनें पहले से ही हैं। सरकार के इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के प्रयासों के तहत देश भर में 46 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया भौगोलिक रूप से छोटे राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में टीबी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। 2025 तक टीबी उन्मूलन का भारत का लक्ष्य दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य मिशनों में से एक है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...