महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नियमित दवा नहीं लेना टीबी के 74 मरीजों पर भारी पड़ गया है। इन मरीजों पर साधारण टीबी की दवा काम करना बंद कर दिया है। इन मरीजों को छह माह की जगह अब 12 माह उच्च क्षमता की टीबी दवा लेनी पड़ेगी। जिला क्षय रोग विभाग इन मरीजों को समय से स्वस्थ करने के लिए कोशिश तेज कर दी है। डाट्स प्रोवाइडर की उपस्थिति में ये मरीज नियमित दवा ले रहे हैं। जिला क्षय रोग चिकित्सालय में 3200 टीबी के मरीज चिह्नित हैं। छह माह तक नियमित दवा लेकर मरीज टीबी मुक्त हो जाते हैं। लेकिन बीच-बीच में दवा छोड़ देने से मरीज मल्टी ड्रग्स रजिस्टेंस (एमडीआर) श्रेणी में चल गए हैं। दवा लेने के बाद भी इन पीड़ितों की हालत में सुधार नही हो रहा है। जांच में एमडीआर टीबी की पुष्टि होने पर विभाग ने इन मरीजों को टीबी की उच्च क्षमता की दवा देन...