सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पब्लिक नोटिफिकेशन में लक्षण युक्त टीबी के मरीजों को चिन्हित करने के मामले में भनवापुर, लोटन, शोहरतगढ़, जोगिया व प्राइवेट नोटिफिकेशन में बांसी, भनवापुर, लोटन की प्रगति कम मिलने पर डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने नाराजगी जताई है। भविष्य में प्रगति धीमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग से संबधित योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने प्राइवेट अस्पताल के साथ मीटिंग कर टीबी मरीजों को चिन्हित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उपलब्धि के आधार पर एमओआईसी, टीबी स्टाफ का वेतन निर्गत करेंगे। सभी एमओआईसी ओपीडी का 10 प्रतिशत रेफरल अनिवार्य रूप से करें। सीएचओ के परफारमेंस के आधार पर छह माह में 15 इंडीक...