लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अब टीबी कर्मचारी मरीजों को दवा देने के साथ एक्स-रे फिल्म देखेंगे। एक्सरे में टीबी की पुष्टि करेंगे। उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर उसे निष्क्षय पोर्टल पर दर्ज करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक की तरफ से जारी आदेश से टीबी कर्मचारियों में खलबली मच गई है। कर्मचारियों का कहना है कि एक्स-रे देखकर बीमारी की पुष्टि करने का काम रेडियोलॉजिस्ट का है। टीबी कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारी भला एक्सरे फिल्म देखकर कैसे बीमारी की पुष्टि कर सकते हैं? टीबी का खात्मा करने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है। टीबी की आशंका वाले मरीजों की बलगम और एक्स-रे की जांच कराई जा रही है। वहीं मरीज के परिवारीजनों की भी जांच कराई जा रही है। हाल ही में स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से टीबी कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों के लिए आदेश...