मेरठ, अक्टूबर 6 -- मेरठ टीपीनगर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रोड पर कार सवार बदमाशों ने रविवार दिन निकलते ही शराब ठेके के सेल्समैन से 22 हजार 700 रुपये की रकम लूट ली। सेल्समैन पैदल ही मेवला फाटक की ओर जा रहा था और टेंपो लेकर रिठानी जाना था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में टीम को लगाया गया है और सीसीटीवी की जांच की जा रही है। टीपीनगर के मलियाना में हापुड़ रेलवे लाइन के पास अनुज त्यागी निवासी नोएडा का देसी शराब का ठेका है। इसी ठेके पर तीन दिन पहले ही धर्मसिंह रामप्रकाश निवासी जयपुर जगदंबा पार्क काम करने के लिए आया था। रविवार सुबह एक बैग में 22 हजार 700 रुपये लेकर धर्मसिंह पैदल ही ठेके से मेवला फ्लाईओवर के लिए निकला था। मेवला फाटक से टेंपो लेकर धर्मसिंह को रिठानी स्थित दूसरे शराब के ठेके पर ...