गाज़ियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद। ट्राइडेंट स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे रविराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने 10 विकेट से येलो फ्लैस को हरा दिया।50 रन बनाने के लिए आतिफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में येलो फ्लैश की टीम मात्र 78 रन पर सिमट गई। दर्श ने 30 और पूरन ने 20 रन बनाए।प्रिंस एवं पृथ्वी को दो-दो विकेट मिला।79 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने 9.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।50 रन की पारी आतिफ खान ने खेली।वंश 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...