गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- गाजियाबाद, संवाददाता। लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए क्रिकेट के मैच में टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी को 48 रन से शिकस्त दी। मैच में अर्धशतक बनाने वाले मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और खेलते हुए 40 ओवर में 300 रन बनाए। उसकी तरफ से मयंक चौधरी ने 84 रन की उम्दा पारी खेली। उदय शर्मा ने 65 रन और उदित राज ने 37 रन बनाए। विष्णु चौहान और विवान को दो-दो विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी की टीम 40 ओवर में सात विकेट पर 252 रन ही बना सकी। विष्णु चौहान ने 142 रन की शतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें। विरोधी टीम की तरफ से ओम प्रकाश पटेल ने दो विकेट...