घाटशिला, दिसम्बर 24 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डालते हुए की गई। विद्यार्थियों ने क्रिसमस कैरोल,गीत,नृत्य,भाषण एवं लघु कथा प्रस्तुत कर प्रेम,शांति और भाईचारे का संदेश दिया। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सांताक्लॉस की वेशभूषा में आए विद्यार्थियों ने सभी को शुभकामनाएं दीं, जिससे वातावरण उल्लासमय हो उठा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस प्रेम, सेवा और त्याग का पर्व है,जो हमें मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सुंदर एवं कलापूर्ण क्रिसमस कार्ड बनाए गए। विद्यालय परिवार न...