गंगापार, जनवरी 13 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा बोलन धाम क्रिकेट टूर्नामेंट गुनई गहरपुर की ओर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को पहुंचे विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर चौके छक्के लगाए। उद्घाटन मैच धीरज इलेवन टीम मिजिया व संजय टीटी विध्यांचल के मध्य हुआ। विध्यांचल टीम ने टास जीत कर बल्लेबाजी करते हुए कुल आठ ओवर में कुल 106 रन का लक्ष्य रखा, मिजिया की टीम निर्धारित आठ ओवर लक्ष्य भेंद नहीं सकी। इस प्रकार टीटी विध्याच्चंल की टीम विजई रही। किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रयागराज के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने उद्घाटन मैच की टीम से हाथ मिलाकर खेल शुरू करने की घोषणा की। कहा कि किक्रेट खेल विश्व स्तरीय खेल है, युवकों को पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में रहे शिक्षक वीरेन्द्...