आरा, दिसम्बर 17 -- आरा। दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन पर ड्यूटी के दौरान टीटीई बलराम मिश्रा ने मानवीय संवेदना दिखाई। बता दें कि पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के आगमन के समय प्लेटफॉर्म संख्या दो पर टिकट जांच के दौरान टीटीई को डरी-सहमी एक युवती ट्रेन के गेट पर खड़ी मिली। टिकट पूछने पर वह कुछ बोल नहीं सकी और घबराने लगी। यात्रियों से पूछताछ में आशंका जताई गई कि वह घर से नाराज होकर चली आई है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए टीटीई बलराम मिश्रा ने सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने युवती को सुरक्षित आरा जंक्शन स्थित टीटीई कार्यालय तक पहुंचाया। विश्वास में लेकर बातचीत करने पर युवती ने अपना नाम बताया और अपने परिवार का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया। इसके बाद टीटीई ने तत्काल परिजनों से संपर्क कर लड़की के सुरक्षित होने की सूचना दी और आरा जंक्शन आने को कह...